पूर्वांचल
सपा विधायक ने दरोगा की वर्दी फाड़ी, समर्थकों ने पीटा
भदोही । भदोही में नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फंसे सपा विधायक जाहिद बेग (60) के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ है। गुरुवार को जब विधायक कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे तो उन्होंने दरोगा की वर्दी फाड़ दी। उनके 40-50 समर्थकों ने कोर्ट में ही पुलिस के साथ मारपीट की।
इस मामले में दरोगा अवधेश सिंह यादव ने विधायक और उनके समर्थकों पर ज्ञानपुर थाने में एफआईआर लिखाई है। 10 दिन में यह तीसरा मुकदमा है। गुरुवार को ही कोर्ट ने जाहिद को जेल भेजा था। शुक्रवार को शासन ने जाहिद बेग और उसके बेटे जईम बेग की जेल बदल दी है। सुबह अचानक भारी सुरक्षा के बीच जाहिद को भदोही के ज्ञानपुर से प्रयागराज नैनी जेल लाया गया। विधायक के बेटे को वाराणसी जेल शिफ्ट किया गया। जेलर सूबेदार यादव ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद जाहिद बेग और उनके बेटे जईम की जेल बदली गई है। विधायक को गुरुवार शाम को जेल में दाल-चावल खाने के लिए दिया गया था।