वाराणसी
सपा प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के घर पहुंचकर व्यक्त की शोक संवेदना

सपा नेता महेंद्र सिंह पटेल ने परिवार को आश्वासन दिया, सरकारी जमीन की जांच कराने की उठाई मांग
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के जोगापुर गांव में बुधवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मृतक वशिष्ठ नारायण गौड़ के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर घटना की पूरी जानकारी ली। जानकारी के अनुसार, सपा प्रतिनिधि मंडल ने मृतक की पत्नी, पुत्र तथा गांव के लोगों से बातचीत कर जानकारी ली और ग्राम समाज की जमीन पर बहुत से लोग बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाकर निवास कर रहे हैं।
परंतु मृतक वशिष्ठ नारायण के खिलाफ राजातालाब तहसील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 4 लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। इसलिए वशिष्ठ नारायण विचलित होकर राजातालाब तहसील के प्रांगण में स्वयं को आग लगाकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया। वशिष्ठ नारायण गौड़ अत्यंत निर्धन व्यक्ति थे। अधिकारियों और कर्मचारियों ने विवेकहीनता का काम किया। मृतक का पूरा परिवार विलख रहा है और अपना जीवन-यापन टूटी-फूटी मड़ई में कर रहा है।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रोहनिया विधानसभा के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल ने मृतक के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की तथा आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी जनजातीय आयोग एवं केंद्रीय जनजाति मंत्री से अनुरोध करके ग्राम पंचायत जोगापुर की समस्त सरकारी जमीन की जांच कराएगी और यह पता लगाया जाएगा कि राजस्व विभाग का कौन-सा अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह पटेल (पूर्व विधायक, रोहनिया), कन्हैयालाल राजभर (जिला उपाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी), प्रधान राम प्रकाश पटेल, समाजवादी पार्टी विधानसभा सेवापुरी के अध्यक्ष पखंडी रामबिंद, अमरनाथ यादव मास्टर साहब, मोहम्मद जैनुद्दीन, गणपत राजभर, हरिशंकर बिंद, लल्लन पटेल, समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी इत्यादि लोग शामिल रहे।