मिर्ज़ापुर
सपा ने बोला हल्ला: खाद, बिजली, टूटी सड़कों और बाढ़ के मुद्दे पर प्रदर्शन

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी ने जनहित की समस्याओं को लेकर ज़िला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट से ज़िलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ता पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुँचे और राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्रीय मांगपत्र ज़िलाधिकारी के माध्यम से नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान ज़िलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि किसान यूरिया खाद के लिए भटक रहे हैं।
बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, आए दिन बिजली काट दी जा रही है और किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे तो सपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी।पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने जल मिशन योजना में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पाइपलाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत तक नहीं की गई।
सरकारी नलकूप भी जगह-जगह खराब पड़े हैं, जिससे सिंचाई कार्य बुरी तरह प्रभावित है। साथ ही उन्होंने मनरेगा की मजदूरी बढ़ाने और बाढ़ कटान रोकने की सिर्फ कागजी खानापूरी बंद करने की मांग उठाई।
इस प्रदर्शन में जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पटेल, मुन्नी यादव, अशोक यादव, डॉ. सुनील सिंह पटेल, सियाराम जैसल, झल्लू यादव, सत्यप्रकाश यादव, शैलेष पटेल, आदर्श यादव, संजय यादव, रामजी मौर्या, विशाल यादव, संतोष गोयल, अरशद अली, अनीष खान, मेवालाल प्रजापति, प्रिन्स राव, शिवपूजन यादव, कान्धा यादव, मो. नसीम खान, जमुना यादव, आशीष राय, सलीम बादशाह, डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, उपेंद्र सिंह, रवि सोनकर, दीपक मौर्या, कौशिक कनौजिया, बब्बू यादव, सन्तबीर मौर्या, मुकुन्द यादव, लल्लू दूबे, राममिलन यादव, अशोक यादव, जगदीश भारती समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।