मऊ
सपा ने बुनकरों के उत्पीड़न पर किया विरोध, बिजली विभाग के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
मऊ। समाजवादी पार्टी ने गरीब बुनकरों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा उत्पीड़न की घटनाओं पर कड़ी आपत्ति जताई है। राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा, जिसमें बुनकरों के शोषण और अवैध वसूली को रोकने का अनुरोध किया।
ज्ञापन में कहा गया कि मऊ शहर जो बुनकरों का गढ़ है में लोग लंबे समय से अपनी आजीविका के लिए जुगाड़ लूम का सहारा ले रहे हैं। भाजपा सरकार द्वारा फ्लैट रेट की सुविधा समाप्त कर देने के बाद से बुनकरों की स्थिति और भी खराब हो गई है। बिजली विभाग द्वारा की जा रही चेकिंग से उनका मानसिक और आर्थिक शोषण हो रहा है।
इस पर समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग के कर्मचारी अपना रवैया नहीं बदलते तो पार्टी बड़ा आंदोलन छेड़ेगी। इस अवसर पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
