वाराणसी
सपा नेता हरीश मिश्रा पर हमला, दबोचे गये दो हमलावर

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के चर्चित नेता हरीश मिश्रा पर शनिवार को अचानक जानलेवा हमला हुआ। ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से प्रसिद्ध हरीश मिश्रा कुछ दिन पहले अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में थे, जिसमें उन्होंने करनी सेना पर तीखी टिप्पणी की थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला उस समय हुआ जब मिश्रा जी एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। हमलावरों ने अचानक घेरकर हमला कर दिया। हालांकि, स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते दो हमलावरों को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मिश्रा जी को मामूली चोटें आयी हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और अन्य हमलावरों की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि, हरीश मिश्रा अपने तीखे और बेबाक बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं, लेकिन उनका स्थानीय जनमानस में खासा प्रभाव है।