गाजीपुर
सपा नेता राजकुमार पांडेय ने पेश की मानवता की मिसाल

गरीबों और जरूरतमंदों का मसीहा मानते हैं लोग राजकुमार पांडेय को
गाजीपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र में सपा नेता राजकुमार पांडेय की एक बार फिर मानवीय पहल और दरियादिली सामने आई है। सूर्यनाथ ठठेरा की पत्नी कृष्णावती देवी कैंसर से पीड़ित हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे इलाज का खर्च नहीं उठा पा रहे थे।
मंगलवार को परिवार ने समाजवादी पार्टी के नेता राजकुमार पांडेय से मदद की गुहार लगाई। राजकुमार पांडेय ने तत्काल मदद का हाथ बढ़ाते हुए परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने अस्पताल में बेहतर इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित की।
राजकुमार पांडेय नारी पचदेवरा के निवासी हैं। पिछले दस वर्षों से वे क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। उन्होंने गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में मदद की है, क्षेत्र में हैंडपंप लगवाए हैं, अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण और विभिन्न मंदिरों का जीर्णोद्धार भी करवाया है। स्थानीय लोग उन्हें गरीबों और जरूरतमंदों का मसीहा मानते हैं।