गोरखपुर
सपा नेता अमरेन्द्र निषाद पर जानलेवा हमला
गोरखपुर। जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब समाजवादी पार्टी के नेता अमरेन्द्र निषाद पर दिनदहाड़े गोली चला दी गई। घटना में अमरेन्द्र निषाद बाल-बाल बच गए। गोली उनके शरीर को छूते हुए निकल गई, जिससे कोई गंभीर चोट नहीं आई। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुलरिहा थाना क्षेत्र के खुटहन खास गांव में किसी बात को लेकर पहले से चल रहे विवाद के दौरान आरोपी ने अमरेन्द्र निषाद पर रिवॉल्वर से फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, तभी आरोपी फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
अमरेन्द्र निषाद, पूर्व मंत्री स्वर्गीय जमुना निषाद के पुत्र हैं और क्षेत्र में सपा के सक्रिय नेता माने जाते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश और आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
वहीं, अमरेन्द्र निषाद ने कहा कि यदि समय रहते लोग मौके पर न पहुंचते तो बड़ी घटना हो सकती थी। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद से इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
