Connect with us

पूर्वांचल

‘सपा को वोट देने का मतलब आने वाली पीढ़ी का भविष्य बर्बाद करना…’, अमेठी के तिलोई में बोले CM योगी

Published

on

अमेठी| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी पहुंचे। यहां तिलोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि तिलोई में एक मेडिकल कॉलेज भी मिल गया है। उस मेडिकल कॉलेज का हम लोगों ने शिलान्यास भी किया है। यह मेडिकल कॉलेज समाजवादी पार्टी भी दे सकती थी, लेकिन उसके पास विकास का विजन नहीं था। योगी ने कहा कि सपा को वोट देने का मतलब आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद करना है।

अमेठी के तिलोई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले जब भी राज्य में रिक्तियां होती थीं, ‘सैफई खानदान’ (परिवार) उनके लिए ‘वसूली’ (पैसा चार्ज) करता था लेकिन हमने युवाओं को 5 लाख सरकारी नौकरी दी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने ऐजेंडे को लेकर चलती है। सपा, कांग्रेस, बसपा ने राजनीति की, इन लोगों की राजनीति का आधार जाति, मत और धर्म हुआ करता था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में राशन डबल डोज का मिल रहा है। सपा की सरकार होती तो राशन खा जाते। बसपा की सरकार होती तो बहन जी के हाथी का पेट ही इतना बड़ा है। 10 मार्च को सरकार बनेगी तो उज्जवला योजना के लाभार्थी को होली-दिवाली पर फ्री का सिलेंडर मिलेगा। सरकार आने के बाद 60 साल से ज्यादा महिला को यूपी परिवहन निगन की बस में टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa