वाराणसी
सपा की सहयोगी पार्टी रासपा नेप की अध्यक्ष महिला मंच ने सपा विधायक अभय सिंह से औपचारिक मुलाकात की

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: राष्ट्रीय समता पार्टी नेप की महिलामंच अध्यक्ष दीदी वंदना सिंह पार्टी कार्य के लिए दो दिवसीय अयोध्या प्रवास के द्वरान सैकड़ों कार्यक्रताओं से मिली तथा गोसाईंगंज के सपा विधायक अभय सिंह से औपचारिक मुलाकात हुआ जिसमें लोकसभा चुनाव को मिलकर लड़ने पर भी चर्चा हुई। औपचारिक मुलाकात को दीदी वंदना सिंह ने बताया कि सपा अध्यक्ष से नजदीकियां और सपा की सहयोगी पार्टी रासपा नेप है इस लिये सपा विधायक अभय सिंह से मिलना पार्टी की मजबूती माना जा सकता है।
Continue Reading