Connect with us

चन्दौली

सपा का शक्ति प्रदर्शन, शिक्षक-किसान-मजदूर सम्मेलन में चुनावी संकल्प

Published

on

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। समाजवादी पार्टी की ओर से रविवार को नियामताबाद विकासखंड के डिहवा स्थित गंजी प्रसाद पीजी कॉलेज परिसर में समाजवादी शिक्षक, किसान, मजदूर, बुनकर, व्यापारी युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने  किया। इसमें समाजवादी पार्टी के विचारों को जन जन तक पहुँचाने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया।

एमएलसी लालबिहारी यादव ने कहा कि पीडीए लोकतांत्रिक जन आंदोलन हैं। इसमें पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक सहित अन्य समाज के लोग शामिल हैं। कहा कि अखिलेश यादव देश के ऐसे नेता हैं, जो समाज के उपेक्षित वर्गों, गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है। सपा भाजपा के मंसूबों को नाकाम करेगी। इसके लिए हर कार्यकर्ता को अपने बूथों पर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडवाना पड़ेगा। साथ ही एसआईआर पर कड़ी निगरानी भी करनी होगी। कहा कि जो विकास सपा सरकार के कार्यकाल में हुआ। वह अब पूरी तरह ठप है। इसीलिए समाज का हर वर्ग परेशान है।

वही पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा कि आंदोलन समाजवादी पार्टी की पहचान रही है। सपा हर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ लड़ेगी। कहा कि आज के सम्मेलन में पारित क्षेत्र की 13 समस्याओं के प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी 15 जनवरी के बाद आंदोलन शुरू करेगी। जिसकी शुरुआत गड़ई नदी की खुदाई के लिए मिर्जापुर के सीमा से पदयात्रा के साथ होगी। कहा कि चंद्रप्रभा और गड़ई नदी के साथ ही समस्त ड्रेनो और माइनरों की खुदाई न होने के कारण किसान काफी परेशान हैं।

कहा कि क्षेत्र के बबुरी, एकौनी और महेवा में स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हैं। जिन्हें जल्द से जल्द शुरू करने की आवश्यकता है। ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि भाजपा पीडीए की मजबूती को देखकर पूरी तरह घबरा गई है। इसलिए हर समय इस वर्ग के खिलाफ कुचक्र का षडयंत्र कर रही है। इसका जवाब आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में पीडीए मजबूती के साथ भाजपा को हटाने का काम करेगी।

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का मानना था कि पिछड़े वर्गों को शिक्षा से सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा. उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए कई काम किए और उन्हें बोलने का अधिकार दिया।  उन्होंने संविधान बनाकर देश के एससी-एसटी और ओबीसी लोगों को बोलने का अधिकार दिया। कहा था कि मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता, और भाईचारा सिखाता है। आगामी चुनाव में धरातल पर कार्य कर सपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता जीजान से जुट जाएं।

Advertisement

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बाबूलाल यादव,डीएन यादव,पूर्व प्रमुख हरिदास यादव, लालता यादव, लखेन्द्र बियार, धनन्जय यादव, झगड़ू भैया, डॉ उमाशंकर यादव, श्यामनारायण, शंभू यादव, उमाशंकर उर्फ सोनू, मुलायम सिंह डब्लू, डॉ चंद्रमा, स्वदेशी गुप्ता, राजकुमार कन्नौजिया, जलालुद्दीन अंसारी, संजय नट, लक्ष्मण पासवान, नियाज अंसारी, अजित यादव, महेंद्र पाल, नियाज अंसारी, नायाब अहमद रिंकू आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शमीम सिद्दीकी, संचालन प्रेमनाथ तिवारी ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page