वाराणसी
सपा कार्यालय अर्दली बाजार में देश के प्रथम गृहमंत्री, उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनायी गयी जयंती

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के कार्यालय अर्दली बाजार में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गयी। उपस्थित सपाजनों द्वारा पटेल के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे वक्ताओं द्वारा पटेल के राजनीतिक जीवन से जुड़ी घटनाओं पर चर्चा परिचर्चा की गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि किसानों के मसीहा, अखंड भारत के संस्थापक, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलकर समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता समाज में विघटनकारी शक्तियों का पर्दाफाश करेंगे और राष्ट्रीय एकता अखंडता को शक्ति प्रदान करने के साथ ही साथ विकास एवं जन सेवा के द्वारा सरदार पटेल के सपनों को साकार करेंगे
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि सरदार पटेल एक दृढ़ संकल्प वाले कुशल नेता थे। जिनके प्रयासों और दूरदर्शिता के कारण देश की स्वतंत्रता के पश्चात 565 रियासतों का भारत संघ में विलय हो सका। उन्होंने भारत की एकता एवं सांप्रदायिक सदभाव के लिए ही आर० एस० एस० पर प्रतिबंध लगाकर साहस का परिचय दिया था।
डॉ० उमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वर्ग विशेष के नेता नहीं बल्कि अखंड भारत के नेता थे। आज देश को धर्म व जाति के नाम पर बांटने की साजिश हो रही है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता देश की एकता एवं अखंडता के लिए इन साम्प्रदायिक शक्तियों से लड़ने को तैयार हैं।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस धर्मनिरपेक्ष भारत का सपना देखा था उसे समाजवादी पार्टी पूरा करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, संचालन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ० उमाशंकर सिंह यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री राष्ट्रीय इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव, जितेंद्र यादव, डॉ० आनंद प्रकाश तिवारी, अखिलेश यादव, हीरू यादव, गोपाल पांडेय, मोतीलाल, रामकुमार यादव, सचिन प्रजापति, मनोज यादव गोलू, शिवप्रसाद गौतम, राजेश यादव, डॉ० कुलदीप कुमार, अमरनाथ, इप्तेखार अहमद, विजय कुमार विज्जु, धर्मवीर पटेल, काशीनाथ, दिनेश पटेल, विनोद शुक्ला आदि लोगो ने विचार व्यक्त किये।