Connect with us

वाराणसी

सपा कार्यकर्ताओं की हरकत से विवाद, राष्ट्रवादी हिन्दू शक्ति वाहिनी ने थाने में की शिकायत

Published

on

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं द्वारा इसे “बेरोजगारी दिवस” के रूप में मनाने का विवाद गहराता जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रवादी हिन्दू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने चेतगंज थाना प्रभारी को शिकायती पत्र सौंपा।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दाना भुनकर और जूता पॉलिश कर प्रतीकात्मक विरोध किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित नारेबाजी और अपशब्दों का प्रयोग किया। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल आम देशवासियों की भावनाओं को आहत करती हैं बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का खतरा भी उत्पन्न करती हैं।

राष्ट्रवादी हिन्दू शक्ति वाहिनी ने मांग की है कि सपा नेता विष्णु शर्मा और उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की अमर्यादित घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप गुप्ता, मनीष सिंह रघुवंशी, हिमांशु सिंह राजपूत, श्रीनिवास चौबे, दीपक सिंह, सूरज यादव, अमन सिंह, गोलू गुप्ता सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page