Connect with us

चन्दौली

सनशाइन स्कूल में नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर कल

Published

on

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पड़ाव के बहादुरपुर, मोहम्मद सरफराज के सनशाइन स्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं नस की जांच की जाएगी। यह नि:शुल्क कैंप 27 जुलाई, दिन रविवार को लगाया जाएगा। इस नि:शुल्क कैंप में चक्कर आना, बार-बार बेहोश हो जाना, शक करना, हाथों में झनझनाहट, जलन, घबराहट और बेचैनी, सिर दर्द, बदन दर्द, माइग्रेन, एचडीएचडी, निद्रा संबंधी समस्याएं, याददाश्त में कमी, मिर्गी, झटका आना, मन की उदासी, नकारात्मक विचार, पढ़ाई में मन न लगना, बार-बार हाथ-पैर धोना और बार-बार ताला चेक करना, किसी जगह को या किसी बात को बार-बार भूल जाना—इन संबंधित रोगों का निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

इसी के साथ किसी प्रकार की खून, पेशाब की जांच या पैथोलॉजी संबंधित जांच पर 80% तक की भारी छूट दी जाएगी। इस नि:शुल्क जांच शिविर में डॉ. पूजा पल्लवी (एमबीबीएस, एमडी), मानसिक एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच की जाएगी।

डॉक्टर साहिबा के बैठने का मुख्य निवास स्थान जी मेडिकेयर, हेरीटेज पैलेस के सामने, कॉटन मिल चौकाघाट, पानी टंकी के सामने है। नि:शुल्क कैंप में कोई भी मरीज दिखाने के लिए 7266 954402 या 9919 101140 पर संपर्क कर अपना नंबर लगाने का कष्ट करें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page