चन्दौली
सनराइज इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
चंदौली। नगर पंचायत के सकलडीहा रोड पर स्थित सनराइज इंग्लिश स्कूल में शनिवार को दीपोत्सव के अवसर पर रंगोली और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली प्रस्तुत की, जिसमें भारतीय संस्कृति और सभ्यता की झलक देखने को मिली।
छात्रों ने विविध देवताओं के चित्र, आपरेशन सिंदूर, दीपक और स्वच्छता जैसे विषयों पर सुंदर और आकर्षक रंगोली बनाई। निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया।
प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने कहा, “बच्चों ने सुंदर और आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। हमारे विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है और उन्हें संस्कारवान बनाने में मदद मिलती है।”
इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।
