वाराणसी
सदर तहसील उप जिलाधिकारी नंदकिशोर कलाल का हुआ तबादला
( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी)
रामपुर में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में नई जिम्मेदारियों का करेंगे निर्वहन
वाराणसी। सूबे हुये आईएएस अधिकारियों के फेरबदल में सदर तहसील के उपजिलाधिकारी नंदकिशोर कलाल का तबादला रामपुर सीडीओ के पद पर हुआ है। बताते चलें कि नंदकिशोर कलाल कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार औऱ साफसुथरी छवि के अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। इसी कारण जनता में लोकप्रिय हो चुके थें। अब इनकी जगह न्यायिक एसडीएम ज्ञान प्रकाश उप जिला अधिकारी के रूप में कमान संभालेंगे।
Continue Reading