Connect with us

दुर्घटना

सड़क हादसे में होमगार्ड की मौत, दो घायल

Published

on

गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में होमगार्ड संजय गोस्वामी की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े मिट्टी से लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। बाइक पर पीछे बैठे दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी 45 वर्षीय संजय गोस्वामी अपने दो दोस्तों के साथ गाजीपुर सादात थाना क्षेत्र के मंगारी गांव स्थित ससुराल से वापस लौट रहे थे। शनिवार रात करीब 9 बजे हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गई।

घटना की सूचना मिलते ही भुजहुआ चौकी इंचार्ज महेंद्र तिवारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची। घायलों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय गोस्वामी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों आदित्य गिरी (पुत्र अजय गिरी) और हिमांशु गिरी (पुत्र अनिल गिरी) की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है।पुलिस ने खड़े ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। खानपुर थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa