वाराणसी
सड़क हादसे में सिपाही की मौत, चौकी प्रभारी समेत छह लोग घायल

वाराणसी के चिरईगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनपुरा रिंगरोड पुल पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें भोपौली चौकी पर तैनात सिपाही वीर बहादुर यादव की जान चली गई। वैगनआर और क्रेटा कार की आमने-सामने टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चौकी प्रभारी अमित सिंह, उनकी पत्नी रीता सिंह, चालक सोनू पाण्डेय समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह 9:30 बजे उस समय हुआ जब चौकी प्रभारी अमित सिंह अपने सहयोगियों के साथ वैगनआर में सवार होकर बभनपुरा की ओर जा रहे थे। तभी सन्दहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार से जोरदार टक्कर हो गई। सिपाही वीर बहादुर यादव वाहन चला रहे थे और टक्कर के बाद उन्हें तुरंत BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वीर बहादुर यादव, अंबेडकरनगर निवासी थे और उनकी कुछ महीनों बाद शादी होने वाली थी। वे अपनी निष्ठा और कार्यशैली के लिए विभाग में खासे लोकप्रिय थे। उनके असामयिक निधन से पूरे विभाग और परिवार में शोक की लहर है।
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए बभनपुरा रिंगरोड पुल की खराब व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। पुल पर केवल एक लेन चालू है और गति नियंत्रण या ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है। यह घटना ना केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल भी खड़े करती है।