Connect with us

गोरखपुर

सड़क हादसे में महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने में किया प्रदर्शन 

Published

on

गोरखपुर। सहजनवा तहसील के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के सुरसी गांव निवासी सावित्री देवी (लगभग 55 वर्ष), पत्नी श्रीराम, की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

महिला की मौत के बाद उनके परिजनों और ग्रामीणों ने हरपुर-बुदहट थाने पर शव रखकर तत्काल कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा 22 अक्टूबर को कटसहरा चौराहे पर हुआ था। सावित्री देवी अपने पुत्र अविनाश के साथ अपनी बेटी के घर, सहजनवा थाना क्षेत्र के मईला गांव जा रही थीं। तभी पीछे से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

सुचना मिलने पर हरपुर-बुदहट पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस के माध्यम से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सहजनवा भेजा। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Advertisement

शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान सावित्री देवी की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की रात शव गांव पहुंचा, जिसके बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव लेकर हरपुर-बुदहट थाने पहुंचे। उन्होंने दोषी वाहन चालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।

प्रदर्शन लगभग एक घंटे तक जारी रहा, जिसके कारण थाने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद वे शांत हुए और अंतिम संस्कार के लिए सहमत हुए।

इस दौरान सीओ गीडा कमलेश सिंह, नायब तहसीलदार सहजनवा दुर्गेश चौरसिया, राजस्व कर्मी और पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जांच कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page