पूर्वांचल
सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत, मां बेटी घायल

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनबरसा बिशनपुरा गांव के पास बीती रात मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर टेलर में पीछे से बोलरो जा टकराई। हादसे में बोलेरो सवार 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि बच्चे के पिता दंत चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार पांडेय को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन रॉबर्ट्सगंज पहुंचने से पहले उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कस्बा निवासी डॉ. पंकज दंत चिकित्सक थे। तीन दिन मिर्जापुर के लालडिग्गी में अपनी क्लीनिक पर मरीजों को देखते थे और बाकी के तीन दिन सोनभद्र में मरीजों को देखते थे। बीती रात वह मिर्जापुर से बोलेरो में सवार होकर पत्नी, बेटा और बेटी के साथ सोनभद्र जा रहे थे। तीन बजे भोर में बिशनपुरा के पास सामने से जा रहे ट्रेलर में बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो में सवार 13 साल का बच्चा ‘डुग्गू’ बोलेरो में फंस गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से गाड़ी खिंचवाकर बाहर निकलवाया। लेकिन बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि, घायल पंकज को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया, जिनकी रास्ते में मौत हो गई। दुर्घटना में पत्नी और बेटी को हल्की चोटें आई।