वाराणसी
सड़क से हटाया गया अवैध मजार

वाराणसी। जिले के भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग पर स्थित सैयद बाबा की मजार को लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण के तहत हटाकर रास्ता समतल कर दिया है। बताया गया कि मजार की वजह से मार्ग संकरा हो गया था, जिससे आए दिन हादसे हो रहे थे। इस मुद्दे को लेकर अधिवक्ता विनीत सिंह ने प्रशासन को पत्र सौंपा और मजार हटाने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि जब प्रवासी दिवस के मद्देनज़र टीएफसी (दीनदयाल हस्तकला संकुल) को जोड़ने वाले मार्ग का चौड़ीकरण हुआ था, तब आसपास के मंदिरों को तो विस्थापित किया गया, लेकिन मजार को छोड़ दिया गया।
20 जुलाई को लाट शाही मजार से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद से इस मजार को लेकर भी मांग तेज हो गई। 25 जुलाई को लोकल पब्लिक द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का एलान किया गया, जिसे देखते हुए प्रशासन ने अधिवक्ता विनीत सिंह को हाउस अरेस्ट किया और मौके पर फोर्स तैनात कर दी। प्रशासन ने पहले 10 दिन का समय मांगा और अंततः मजार को हटा दिया गया।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, अब अन्य ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची तैयार की जा रही है जो सड़क मार्ग में बाधा बन रहे हैं या जिनकी आड़ में अतिक्रमण हुआ है। बीते 10 वर्षों में नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़क चौड़ीकरण और फ्लाईओवर निर्माण के लिए कई मंदिर-मस्जिदों को विस्थापित किया है। अब यही क्रम अन्य अतिक्रमण स्थलों पर भी लागू होने जा रहा है।