गाजीपुर
सड़क निर्माण के बीच झूल रहा खंभा दुर्घटना को दे रहा दावत

गाजीपुर। जिले के करंडा क्षेत्र के जमुआंव गांव में बिजली का एक खंभा अपनी जर्जर स्थिति के चलते लोगों के लिए गंभीर खतरा बन गया है। यह खंभा, जो 11000 वोल्टेज की लाइन का हिस्सा है, सड़क निर्माण के दौरान नीचे से टूटकर बिजली के तारों के सहारे लटका हुआ है। इस खतरनाक स्थिति ने राहगीरों और स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
बताया जा रहा है कि चोचकपुर-धरम्मरपुर मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है और सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। इसी दौरान बड़सरा बाईपास पर टेलीफोन एक्सचेंज जमुआंव के पास खड़ा बिजली का यह खंभा टूट गया। खंभा अब सड़क के बीचों-बीच तारों पर झूल रहा है, जिससे किसी भी समय बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से इस समस्या को तुरंत हल करने की मांग की है। उनका कहना है कि सड़क पर चलने वाले लोगों और वाहनों के लिए यह खंभा गंभीर खतरा है और इसे तत्काल हटाया जाना चाहिए।
इस मामले पर अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने कहा है कि अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा प्राथमिकता है।