वाराणसी
सड़क दुर्घटना में इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम
वाराणसी। हैदराबाद गेट से थोड़ी ही दूर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुत्र के दीर्घायु की कामना के लिए सोमवार को व्रत रही मां ने मंगलवार सुबह जैसे ही पुत्र के निधन की खबर सुनी वह बेहोश हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चितईपुर ने युवक के पास मिले कागजात और मोबाइल नंबर से परिजनों से संपर्क किया। सूचना मिलने पर मौके पर मृतक के पिता प्रवीण कुमार सिंह तत्काल पहुंचे। पिता ने बताया कि हर्ष, जगतपुर डिग्री कॉलेज में बीकॉम थर्ड सेमेस्टर का छात्र था। वह पढ़ाई में बहुत होशियार था।

जानकारी के अनुसार मृतक युवक के पिता प्रवीण सिंह अमलेशपुर इलाके में मकान बनवाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह कोचिंग चलाकर परिवार का खर्च चलाते है। सोमवार को उनका बेटा हर्ष कुमार सिंह अपने दोस्तों के साथ लंका क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। घर वापस लौटते समय महामनापुरी कॉलोनी मोड़ से हैदराबाद गेट की तरफ आगे बढ़ने पर हर्ष को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर दिया। रात करीब 2 बजे पीआरबी के जवानों ने गश्त के दौरान सड़क किनारे मोटरसाइकिल सहित युवक को पड़ा देखा। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
