मऊ
सड़क किनारे यात्री गाड़ियों और ठेल के खड़े होने से नियमित जाम की स्थिति
घोसी (मऊ) के मधुबन मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी सवारी गाड़ियां और ठेले जाम की समस्या का कारण बन गए हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस क्षेत्र में हर दिन घंटों तक जाम की स्थिति बन जाती है। गुरुवार को दोपहर के समय इस मोड़ पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतें आईं। स्थानीय लोग इस समस्या के बारे में बताते हैं कि पुलिस प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
सड़क पर सवारी गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं और ठेले वालों द्वारा रास्ता बाधित किया जा रहा है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
Continue Reading