Connect with us

चन्दौली

सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आग से हड़कंप

Published

on

कमरे में रखी दवाइयां और उपकरण पूरी तरह से खाक

सकलडीहा चंदौली (जयदेश)। बीती रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना ने सभी को हिला कर रख दिया। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे स्वास्थ्य केंद्र में अफरातफरी मच गई। घटना में अस्पताल कर्मी और स्थानीय लोग बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे अचानक स्वास्थ्य केंद्र के एक कमरे से आग की लपटें उठती दिखीं। कमरे में रखी दवाइयां और अन्य चिकित्सा सामग्री आग की चपेट में आ गईं। विस्फोट जैसी आवाजें सुनकर स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, आग ने पूरे कमरे को अपनी आगोश में ले लिया था।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और 112 नंबर पर कॉल किया। इसके साथ ही बिजली विभाग को सूचित किया गया। बिजली विभाग के कर्मचारी विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद कराई। आग पर काबू पाने के लिए लोगों ने बालू और पानी का इस्तेमाल शुरू कर दिया।

थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे। घटना के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर बी.के. प्रसाद, फार्मासिस्ट मनोज कुमार सेठ, गुड्डू सिंह, अनिल कुमार सेठ, और सब-इंस्पेक्टर धर्मदेव सिंह मौके पर मौजूद थे।

Advertisement

हालांकि घटना में कोई जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कमरे में रखी दवाइयां और उपकरण पूरी तरह से जल गए। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बिजली उपकरणों का सही तरीके से उपयोग करने और किसी भी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa