Connect with us

चन्दौली

सकलडीहा में स्वास्थ्य कैंप संग कंबल वितरण का हुआ आयोजन

Published

on

चंदौली। सकलडीहा ग्राम सभा के कंपोजिट विद्यालय पर डॉक्टर बी गुप्ता मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया था जहां गरीब दिव्यांग वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी के साथ उक्त शिविर में उपस्थित लोगों के बीच निशुल्क दवा का विवरण किया गया जहां दवा निशुल्क प्राप्त होने पर वृद्ध दिव्यांगों ने लोगों की सराहना की।

चंदौली के सकलडीहा कस्बे में जनसेवा एजुकेशनल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा रविवार को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। कंपोजिट विद्यालय जो पूर्व में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नाम से जाना जाता था के परिसर में हुए इस कार्यक्रम में वृद्धों, दिव्यांगों और महिलाओं सहित जरूरतमंदों को कंबल दिए गए। इसी दौरान एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयाँ वितरित कीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक धर्मजीत गुप्ता ने कहा कि यह कंबल ठंड और शीतलहर के समय में काफी सहायक होंगे। उन्होंने संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए सभी सक्षम व्यक्तियों से गरीबों और असहायों की मदद करने का आह्वान किया।जनसेवा एजुकेशनल वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक गोपाल प्रसाद ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीबों को सबसे अधिक परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्था भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्य जारी रखेगी। इसी के साथ उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए और मिठाइयाँ भेंट कीं। इस अवसर पर संस्था के सचिव सूर्यप्रकाश, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. अरुण स्वामी, डॉ. अश्वनी, प्रेमचंद, बिनय कुमार, पुष्कर रस्तोगी, उर्मिला देवी, सगिया जायसवाल, रुद्र पाठक, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद पटवा, वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी मिश्रा, अनिल कुमार सेठ, संजय जायसवाल, सचिन पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सतनारायण प्रसाद, ब्यूरो चीफ उदय कुमार राय सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग, गरीब असहाय व्यक्ति और महिलाएँ उपस्थित थीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page