चन्दौली
सकलडीहा: फर्जी अस्पताल पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, जेडी क्लिनिक सील
सकलडीहा (चंदौली) जयदेश। नई बाजार स्थित एक अस्पताल पर शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में छापा मारा गया। छापेमारी टीम में सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव भी शामिल रहे। जांच के दौरान अस्पताल संचालक रजिस्ट्रेशन और योग्य चिकित्सकों से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर बड़ी मात्रा में दवाइयां भी बरामद की गईं।
गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए एसडीएम ने अस्पताल को तत्काल सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। एसडीएम की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र के फर्जी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, जेडी क्लिनिक के नाम से यह अस्पताल कई दशकों से संचालित हो रहा था। यहां अंग्रेजी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक तीनों पद्धतियों से इलाज किया जाता था। इसके अलावा मरीजों को भर्ती भी किया जाता था। आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ बिहार से भी बड़ी संख्या में लोग यहां इलाज के लिए आते थे।
शनिवार को एसडीएम और उनकी टीम ने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन और चिकित्सकों की योग्यता के दस्तावेज मांगे, लेकिन संचालक ऐसा कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच के दौरान पता चला कि अस्पताल में मरीजों को भर्ती किया जा रहा था, जो पूरी तरह से अवैध है।
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि, “ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।”
एसडीएम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कई अस्पताल संचालक अपनी व्यवस्थाएं सुधारने में जुट गए हैं, जबकि कुछ ने अपने अस्पताल बंद कर दिए हैं।
