पूर्वांचल
संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता प्रतिबद्ध : रामकिशुन यादव
समाजवादी पार्टी ने मनाया आरक्षण का अधिकार दिवस
रिपोर्ट - गणपत राय (ब्यूरो चीफ, चंदौली)
चंदौली (पीडीडीयू)। समाजवादी पार्टी कार्यालय, पीडीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर) पर कारगिल में शहीद हुए देश के नौजवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कारगिल में शहीद उन नौजवानों के आदर्श से हमारा देश की एकता अखंडता बनी रहेगी शहीदों को शत-शत नमन किया गया इसके उपरांत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश पर पार्टी कार्यालय पीडीडीयू पर संविधान मान सम्मान स्तंभ के स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि, जब तक बीजेपी रहेगी तब तक संविधान पर खतरा बना रहेगा। पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक अधिकार तब ही मिलेंगे, जब उचित रूप से आरक्षण का आप सबको हक मिलेगा। संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है। 1902 को राजषि छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण अमल शुरू किया था। बाबा साहब ने आरक्षण को संवैधानिक दर्ज 26 जनवरी 1950 को दिया। लेकिन कई वर्षों से पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक का प्रतिनिधित्व नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि, महात्मा ज्योतिबा फुले कथा राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज के अधूरे कार्य को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके पूरा किया। आज बीजेपी की सरकार संविधान आरक्षण खत्म करने का बीड़ा उठाई है। जब तक बीजेपी की सरकार देश और प्रदेश में रहेगी तब तक संविधान और आरक्षण पर खतरा बना रहेगा। इसलिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैठक के माध्यम से लामबंद होकर के नफरत का खेल खेलने वाले को सफल नहीं होने देना है। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में वैचारी संघर्ष जारी रहेगा।
इस बैठक में बाबूलाल यादव पूर्व प्रमुख नियमताबाद प्रेम तिवारी, कमलेश यादव, अनिल यादव दाढ़ी, पारस यादव, सभासद मोहम्मद आसिफ, विकास चौबे, मनीष यादव, रामनाथ, रामसेवक, रतन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।