पूर्वांचल
संयुक्त छात्रसंघ ने पुलवामा घटना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर निकाला कैंडल मार्च

ओबरा/ सोनभद्र – स्थानीय कस्बा के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी के नेतुत्व में संयुक्त छात्र मंच के बैनर तले ओबरा नगर में पुलमावा घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया।
स्थानीय आर्य समाज चौराहे से हनुमान मंदिर तक निकाला गया रास्ते भर भारत माता जिन्दाबाद वीर शहीद अमर रहे इंडियन आर्मी जिंदाबाद भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी ने बताया की वर्ष 2019 की 14 तारीख है जिसे शायद ही कोई हिंदुस्तानी भूला नही पायेगा जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में आतंकियों हमले में सेना के 42 जवान शहीद हो गए जिनके बलिदान को देश कभी भी भुलाया नही जा सकता।
इस दौरान छात्र नेता आनंद कुमार ,विक्रांत रंजन, अनमोल सेठ, नील प्रताप, अनिकेत सिंह, अंशु माथुर, अरमान, अभि राजपूत सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।