वाराणसी
संपूर्ण समाधान दिवस पर विधायक ने की अध्यक्षता, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

भूमि विवाद एवं अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराए : जिलाधिकारी
वाराणसी। पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने सोमवार को पिंडरा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए राजस्व विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
विधायक ने लोगों से आह्वान किया कि सरकार उनकी आम समस्याओं के अतिशीघ्र निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन में भूमि विवाद/अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराकर प्राथमिकता पर गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जन शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में निष्पक्षता, समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें।