पूर्वांचल
संदिग्ध अवस्था में अधेड़ की मौत, ट्यूबेल के पास मिला शव
सुल्तानपुर में संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। अधेड़ का शव ट्यूबवेल के पास जमीन पर पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना गोसाईगंज थानाक्षेत्र के अन्नपूर्णानगर गांव की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थानाक्षेत्र के अन्नपूर्णानगर निवासी राकेश पाण्डेय (55वर्ष) पुत्र राम प्रगट पाण्डेय रविवार शाम को भोजन करने के बाद गांव के बाहर खेत में लगे ट्यूबवेल के कमरे में सो रहा था। सोमवार सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने देखा तो राकेश पाण्डेय का शव ट्यूबवेल के कमरे के बाहर जमीन पर पड़ा हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की नाक से खून निकल रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उसकी दो पुत्रियां हैं जो ननिहाल में रहती हैं। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया मृतक टीबी का मरीज था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, मौत के कारणों का पता चल पाएगा।