वाराणसी
संत कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा में पांच दिवसीय खीर का वितरण
वाराणसी। गुरु रविदास महराज की जयंती के शुभ अवसर पर पांच सिवदीय खीर का अखण्ड भंडारा का आयोजन किया गया है। यह आयोजन तीन फरवरी से सात फरवरी तक चलेगा। प्राचीन कबीर जन्म स्थली के पीठाधीश्वर महन्त गोविन्द दास शास्त्री ने बताया कि गुरु रविदास साहेब कबीर साहब के गुरु भाई थे और दोनों ने समाज के उत्थान के लिये हर समय प्रयत्नशील थे। हरियाणा से पधारे मठ के भगत धर्मदास जी एवं उनके टीम ने भंडारे का मोर्चा समले हुये है।
Continue Reading
