मनोरंजन
संजय दत्त की दिली ख्वाइश बने मुन्ना भाई 3

2003 में, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त और अरशद वारसी अभिनीत अपनी प्रतिष्ठित कॉमेडी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस रिलीज़ की , जिसमें मुन्ना और सर्किट के किरदार प्रतिष्ठित हो गए। इसके बाद 2006 में ‘ लगे रहो मुन्ना भाई’ का सीक्वल आया , जिसमें विद्या बालन भी थीं। हालांकि, मुन्ना भाई 3 पर कोई अपडेट नहीं आया है , जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।इसपर राजकुमार हिरानी ने कहा, मेरे पास 5 आधी लिखी स्क्रिप्ट अभी तक पड़ी हुई है।’ मुन्ना भाई सीरीज की पहली दो फिल्में बहुत अच्छी बनी थीं और मेरे पास पांच आधी-अधूरी स्क्रिप्ट हैं। मुझे लगता है कि अगर मैं उन दो फिल्मों के स्तर तक नहीं पहुंच पाया, तो तीसरी नहीं बना पाऊंगा। मेरे पास एक कहानी है इसे बनाया जा सकता है लेकिन कुछ कहानियाँ पुरानी हो जाती हैं इसलिए केवल समय ही बताएगा।“मेरी अक्सर बात होती रहती है संजू (संजय दत्त) से। वो कहता है कि एक बनाना चाहिए। अभी ये डंकी ख़त्म हुई है तो अब मैं खोलूंगा पिटारा पुरानी कहानियों का। मन तो है कि एक मुन्ना भाई और बनानी है पर कब वो मुझे अभी नहीं पता (संजू और मैं अक्सर मुन्ना भाई 3 के बारे में चर्चा करते हैं। राजकुमार हिरानी ने 21 दिसंबर को डंकी रिलीज़ की , जिसमें शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी सहित अन्य कलाकार थे।