मिर्ज़ापुर
संचारी रोगों पर नकेल कसने की तैयारी, सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न

मिर्जापुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने विकासखंड चील्ह के ग्राम सभा तिलठी और सिटी विकासखंड के चिंदलिख गहरवार में रिबोर किए गए हैंडपंपों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी की संयुक्त टीम को दिए।
सीडीओ ने नगर पालिका और पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर फॉगिंग, सफाई जैसे कार्यों का निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे सभी संवेदीकृत सूकर पालकों को सूअर बाड़ों की सफाई सुनिश्चित कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, आशा, एएनएम, सीएचओ और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की पूर्ण सक्रियता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को भी समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।