Connect with us

मिर्ज़ापुर

संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Published

on

मिर्जापुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में सिटी क्लब सभागार में बैठक आयोजित की गई। इसमें ईओ जी लाल, सभासद और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

“संचारी रोग नियंत्रण अभियान” एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसके तहत नपाध्यक्ष ने अधिकारियों को माइक्रोप्लान बनाकर वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव, नियमित नाली सफाई, कूड़ा निस्तारण, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

शासन द्वारा जारी “सात का वार, संचारी रोगों पर प्रहार” स्लोगन के तहत जल जमाव रोकने, सफाई बनाए रखने, मस्तिष्क ज्वर से बचाव के लिए टीकाकरण, स्वच्छ पेयजल सेवन और कुपोषित बच्चों की देखभाल पर जोर दिया गया। नागरिकों से भी अपील की गई कि वे अपने घरों, छतों और पानी की टंकियों को साफ रखें ताकि डेंगू जैसे मच्छरों की वृद्धि न हो। पूरी बाजू के कपड़े पहनने और घर के आसपास सफाई बनाए रखने का भी सुझाव दिया गया।

Advertisement

बैठक में सभासद विजय प्रजापति, नीरज गुप्ता, सत्यनारायण जायसवाल, कमलेश मौर्य, अजय मोदनवाल, फायलेरिया निरीक्षक प्रियंका, अमरेश दुबे, कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, सीएसआई मनोज सेठ, मनोज यादव, गणेश, सूर्य यादव और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa