वायरल
“संगम छोड़ने का मन नहीं किया”- जूही चावला

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाकर अपने अनुभव को अविस्मरणीय बताया। मंगलवार को उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे खूबसूरत दिन था। सुबह सूरज की हल्की रोशनी, ठंडी हवा और संगम के पवित्र जल में श्रद्धालुओं की आस्था ने माहौल को अद्भुत बना दिया।
स्नान के बाद उन्होंने कहा कि वहां से लौटने का मन ही नहीं कर रहा था। उन्होंने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया।
जूही चावला के अलावा हेमा मालिनी, राजकुमार राव, विजय देवरकोंडा, पंकज त्रिपाठी और विवेक ओबेरॉय जैसे कई बॉलीवुड सितारे भी इस भव्य आयोजन में शामिल हुए और संगम में पवित्र स्नान किया।
Continue Reading