Connect with us

मिर्ज़ापुर

श्री हनुमान जन्मोत्सव और भगवान चित्रगुप्त प्राकट्य दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न

Published

on

मिर्जापुर। श्री कृष्ण फूड एंड हर्बल के तत्वावधान में स्टैंडर्ड इंजीनियरिंग वर्क्स एवं रॉबिन हुड आर्मी के सहयोग से शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव तथा भगवान चित्रगुप्त के प्राकट्य दिवस के पावन अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर केसरी ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जिससे हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।

शिविर की शुरुआत में डॉ. विनोद कन्नौजिया ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कुल 10 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 7 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया।

रक्तदान करने वाले प्रमुख लोगों में मनीष श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, छवि अस्थाना, अभिषेक जायसवाल, आयुष महेंद्रू, पुनीत सेठ एवं धीरज पटेल शामिल रहे।

Advertisement

इस अवसर पर जन संपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने रक्तदान के लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की जान बचती है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट वैन की टीम में काउंसलर माला सिंह, एलटी अमित पटेल, प्रदीप राजभर, प्रवेश एवं अभिषेक सिंह ने समर्पित भाव से रक्त संग्रहण कार्य को सम्पन्न कराया।

शिविर में समाज के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से दिलीप श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव, मोहम्मद सलीम, पुलक श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव एवं आनंद स्वरूप श्रीवास्तव शामिल रहे।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और सभी ने ऐसे सामाजिक कार्यों में निरंतर भागीदारी का संकल्प लिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa