चन्दौली
श्री सेवा सामाजिक संस्था का पांचवां वार्षिकोत्सव सम्पन्न, पांच नए कमरों का लोकार्पण

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। श्री सेवा सामाजिक संस्था का पांचवां वार्षिकोत्सव नगर रामकृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में किया गया। इस मौके पर संस्था के वर्ष भर के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही संस्था द्वारा स्कूल में बनवाए गए पांच कमरों का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अंबरीश सिंह भोला एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद संस्था के प्रभारी तरुण मोटवानी एवं चिदम्बरम फायर वर्क्स – शिवकाशी तमिलनाडु द्वारा स्व. अमित खेमचंद मोटवानी की स्मृति में बनाए गए नवनिर्मित पांच कमरों का लोकार्पण माता वर्षा मोटवानी व मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी मंडल के अध्यक्ष अंबरीश सिंह भोला ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जिंदल ने कहा कि हमारी संस्था असहाय/जरूरतमंदों के सहयोग के लिए ही बनी है और संस्था द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जाते रहेंगे। सतीश जिंदल ने अपने उद्बोधन में बहुत जल्द विद्यालय के दो और जर्जर कमरों का निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इसके लिए वहां उपस्थित संस्था के लोगों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए अपना-अपना सहयोग देने की बात भी कही।
40 मिनट की संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की फिल्म भी दिखाई गई, जिसे देखकर लोगों की आंखों में आंसू भर आए। इसके पूर्व स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं पर्यावरण पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को प्रकृति की सुरक्षा के लिए पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं की ओर से योग आधारित नृत्य को सभी ने सराहा।
इसके पूर्व स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया, वहीं नगर के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जिंदल व प्रधानाचार्या माधुरी देवी ने किया। विशिष्ट अतिथि प्रमुख नेत्र सर्जन डॉ. सुनील शाह ने आगामी बन रहे दो कमरों के निर्माण में भरपूर सहयोग करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि श्री राम किशोर पोद्दार जी ने भी संस्था के कार्यों को सराहा और स्कूल को सहयोग करने की बात कही।
इस दौरान ओपी जिंदल, सुभाष तुलसियान, आलोक सिंह, देशदीप मित्तल, नरेंद्र अरोड़ा, रतन श्रीवास्तव, नरेंद्र पाल, विनय वर्मा, डॉ. आर.एस. यादव, राजीव गुप्ता, राकेश शर्मा, शत्रुघ्न गुप्ता, कुंदन सिंह, निधि तिवारी, मालती गुप्ता, नीना वैश्य, इंद्रजीत शर्मा, डॉ. सुरेश अकेला, दिनेश चंद्र, चंद्रभान प्रजापति आदि तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।