वाराणसी
श्री श्याम मंडल ट्रस्ट की साधारण सभा की बैठक हुई संपन्न
वाराणसी। श्री श्याम मंडल ट्रस्ट की साधारण सभा की बैठक आज लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर में हुई सर्वप्रथम संस्था के पंकज चौधरी ने प्रभु के चरणों में भजन प्रस्तुत की तत्पश्चात चुने गए 70 ट्रस्टी सदस्यों, संरक्षक सदस्य, कार्यकारणी सदस्यों को संस्था के अध्यक्ष एवं मंत्री सहित समाज के सभी लोगों ने बधाई दी । तत्पश्चात संस्था की साधारण सभा शुरू हुई सभा की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मदन मोहन पोद्दार ने की। संस्था के मंत्री राजेश तुलस्यान ने विगत वर्ष में संस्था द्वारा किए गए कार्यों को अवगत कराया। उन्होंने बताया विगत वर्षों में श्री श्याम मंदिर स्वर्ण स्वर्ण जणित मंदिर का विस्तार किया गया जो राजस्थान में स्थित खाटू श्याम के बाद वाराणसी में यह दूसरा स्वर्ण जणित मंदिर होगा इसमें श्याम भक्तों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। जयपुर से आए कारीगरों द्वारा श्याम मंदिर का विस्तार सकरमरबल से नकाशीदार मंदिर के दीवारों व गुंबद तैयार किए गए जो आकर्षण का केंद्र बना है आगे भी श्याम भक्तों के सहयोग से मंदिर का विस्तार होता रहेगा।कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। संस्था के अध्यक्ष मदन मोहन पोद्दार ने संस्था द्वारा आगामी कार्यों के विषय पर प्रकाश डाला। श्री श्याम मंदिर का 29स्थापना दिवस दिवस 4 फरवरी 2024 को श्याम महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। मंदिर को भव्यता देने के लिए विचार विमर्श किए गए अंत मे सभी भक्तों नेश्याम प्रभु का आशीर्वाद लिया और प्रभु को भोग लगा और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। बैठक का संचालन दीपक बजाज धन्यवाद ज्ञापन संदीप चांडक ने किया । बैठक में बैजनाथ भालोटिया प्रदीप तुलस्यान सुरेश तुलस्यान मनोज गिनोडिया विजय पंसारी रमेश अग्रवाल नवीन अग्रवाल महेश पोद्दार कैलाश राठी अजय खेमका राधे अग्रवाल सुशील गाडोदिया लाला चांडक रजत तुलस्यान आदि लोग मौजूद थे।
