गाजीपुर
श्री रामकरन इंटर कॉलेज के विवेक पाल ने बढ़ाया मान, कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक
श्री रामकरन इंटर कॉलेज में वॉटर फ़िल्टर और कूलर की सुविधा शुरु
सिधौना (गाजीपुर) जयदेश। श्री रामकरन इंटरमीडिएट कॉलेज, ईशोपुर के परिसर में बुधवार को विद्यार्थियों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए Union Bank of India, गाजीपुर पश्चिम की ओर से वॉटर फ़िल्टर एवं वॉटर कूलर भेंट किए गए। इस जनहितकारी पहल से विद्यालय में स्वच्छ और शीतल पेयजल की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित हुई।
कार्यक्रम में आशीष मिश्रा मुख्य अतिथि तथा रोहित विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता जय सिंह (ईशोपुर) ने की। अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ जल की अहमियत, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा दी।
समारोह के दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र विवेक पाल को राष्ट्रीय स्तर की स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से विद्यार्थियों में खेल, अनुशासन और निरंतर परिश्रम के प्रति उत्साह बढ़ा।
इसके अतिरिक्त, कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे बालिका सशक्तिकरण और आत्मविश्वास को नई ऊर्जा मिली। छोटे बच्चों के लिए पेयजल सुविधा का लोकार्पण भी इसी अवसर पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में आशीष यादव ‘राहुल’ ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय प्रशासन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा सभी अतिथियों व सहभागियों का आभार व्यक्त किया। आयोजन में यूनियन बैंक के अधिवक्ता राजीव सिंह की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
कुल मिलाकर, यह कार्यक्रम स्वास्थ्य संरक्षण, प्रतिभा सम्मान, खेल प्रोत्साहन और बालिका सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरक और सराहनीय पहल के रूप में यादगार बना।
