चन्दौली
श्री महावीर मंदिर में भव्य भंडारा आयोजित, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

चंदौली। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन विजयदशमी के अवसर पर गुरुवार को श्री महावीर मंदिर दुर्गा पूजा समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व श्री महावीर मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम, माता जानकी, भगवान श्रीकृष्ण व राधारानी की प्रतिमा के भक्तों ने नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। इस दौरान महिलाएं, पुरुष व बच्चे प्रभु का जयघोष करते हुए भ्रमण कर रहे थे। शोभायात्रा नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर पर पहुँची, जहाँ पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही मंदिर परिसर में स्थापित मां आदिशक्ति जगदम्बा का दर्शन-पूजन किया।
देर रात तक भंडारा अनवरत चलता रहा। गुरुवार विजयदशमी के अवसर पर मंदिर पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान महिलाएं, बच्चे व पुरुषों ने भंडारे में पहुँचकर मां भगवती का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कमेटी के सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सदर देवेंद्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात रहे।