Connect with us

गाजीपुर

श्री ठाकुर जी प्रांगण परसनी में दुर्लभ सत्संग का शुभारंभ

Published

on

भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम

गाजीपुर। ग्राम परसनी स्थित श्री ठाकुर जी प्रांगण में रविवार 12 अक्टूबर 2025 से सात दिवसीय “दुर्लभ सत्संग प्रवचन कार्यक्रम” का शुभारंभ श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ। इस सत्संग का संचालन प्रसिद्ध संत स्वामी श्री विजयानंद गिरि जी महाराज (ऋषिकेश) द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रातःकाल भव्य कलश एवं ध्वज यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश लेकर भक्तिभाव से यात्रा में सम्मिलित हुईं। पूरे मार्ग में “हरे राम हरे कृष्ण” के जयघोष और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो उठा। यात्रा के स्वागत में ग्रामीणों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा की और दीप सज्जा से माहौल को अलौकिक बना दिया।

सत्संग प्रवचन का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक किया जा रहा है। स्वामी श्री विजयानंद गिरि जी महाराज अपने प्रवचनों में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति मार्ग के महत्व और मानव जीवन में सदाचार की भूमिका पर प्रकाश डाल रहे हैं।

Advertisement

कार्यक्रम के समापन पर प्रतिदिन भंडारा एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूरे प्रांगण में सुंदर सजावट की गई है। वहीं परिसर में लगे धार्मिक पुस्तक स्टॉलों पर भक्त बड़ी संख्या में अपनी रुचि की किताबें खरीदते नजर आए।

हनुमान मंदिर और शिव मंदिर को भी ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और रोशनी से सजाया है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर भक्ति रस में सहभागी बनें और सत्संग का लाभ प्राप्त करें। यह कार्यक्रम आगामी 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

इस दौरान मनोज सिंह, नंदा सिंह, चुरावन सिंह, राघवेन्द्र सिंह, ओमकार मिश्रा, चंद्र प्रकाश चौबे (गुड्डू चौबे), राजकुमार पाण्डेय, राजेश सिंह, संजय सिंह, लालू सिंह, अरुण सिंह, मनीष त्रिपाठी, संजय सिंह राजकुमार व्यास, पवन पांडे आदि ने संयुक्त रूप से सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page