Connect with us

वाराणसी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह के बाहर लगी आग, मची अफरा-तफरी

Published

on

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार सुबह मंगला आरती के बाद शिखर के पास झरोखे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। मंदिर में स्पर्श दर्शन की प्रक्रिया चल रही थी। आग लगते ही मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया, लेकिन वहां मौजूद फायर फाइटिंग उपकरणों की मदद से आग पर तुरंत काबू कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार, आग शिखर के पास उस झरोखे में लगी थी, जहां से सूरज की रोशनी गर्भगृह में जाती है और बिजली के तार भी उसी मार्ग से गर्भगृह के अंदर गए हैं। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग के बाद तत्काल कार्रवाई की गई और भक्तों को कुछ समय के लिए गर्भगृह के आसपास से हटाया गया, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

मंदिर के एसडीएम शंभू शरण ने जानकारी दी कि यह घटना सुबह करीब 4:55 बजे हुई और तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। हालांकि, एहतियात के तौर पर 5 से 10 मिनट तक दर्शन रोके गए ताकि आग से उत्पन्न किसी भी खतरे से बचा जा सके। फिलहाल मंदिर प्रशासन पूरे परिसर की वायरिंग की जांच करवा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa