Connect with us

वाराणसी

श्री काशी अग्रवाल समाज में पीली पर्ची का परचम, संतोष अग्रवाल बने सभापति

Published

on

वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज के त्रैवार्षिक चुनाव (2025-2028) में पीली पर्ची पैनल ने जोरदार जीत दर्ज की। समाज ने हरे कृष्णा ज्वैलर्स के संतोष अग्रवाल को सभापति, भाजपा नेत्री रचना अग्रवाल को प्रधानमंत्री और दीपक अग्रवाल को उप सभापति निर्वाचित किया।

कार्यकारिणी में गोविंद अग्रवाल बॉबी और अरविंद जैन का खासा प्रभाव रहा। वहीं, अग्रसेन मंत्री/प्रबंधक पद के लिए मैदान में उतरीं डॉ. रितू गर्ग को हार का सामना करना पड़ा।चुनाव में कुल 55 पदों के लिए 111 प्रत्याशी मैदान में थे। रविवार को हुए मतदान में 4548 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि समाज में कुल 7500 सदस्य सूचीबद्ध थे।

मतदान के बाद टाउनहॉल स्थित अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में मतगणना हुई, जहां सहायक चुनाव अधिकारी अद्वैत कृष्ण अग्रवाल के नेतृत्व में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई।चुनाव में पीली पर्ची पैनल का वर्चस्व रहा। सभापति पद के लिए संतोष अग्रवाल और अशोक अग्रवाल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में संतोष अग्रवाल ने बाजी मारी।

प्रधानमंत्री पद के लिए रचना अग्रवाल और संतोष कुमार अग्रवाल के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें रचना अग्रवाल ने जीत दर्ज की। उप सभापति पद पर दीपक अग्रवाल को सफलता मिली। अर्थमंत्री पद के लिए गौरव अग्रवाल सीए मैदान में थे, जबकि कार्यकारिणी के लिए भूपेंद्र अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल बॉबी, अमृत अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अरविंद जैन, आलोक शाह, शशांक अग्रवाल, शालिनी शाह, मोहन अग्रवाल, अमित अग्रवाल और धर्मेंद्र गोयल का नाम चर्चा में रहा।

मतगणना के बाद पीली पर्ची पैनल के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विजयी प्रत्याशियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। मतदान के दौरान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 8000 मतदाताओं में से 4548 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Advertisement

मतगणना के बाद समाज के नए नेतृत्व का गठन हुआ, जो अगले तीन साल तक समाज की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, धर्मशालाओं और सामुदायिक स्थलों का संचालन करेगा।चुनाव में पीली पर्ची पैनल की निर्णायक बढ़त रही, जिसने सफेद पर्ची पैनल को पीछे छोड़ दिया। समाज के हित में काम करने का संकल्प लेते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समर्थकों का आभार जताया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa