Connect with us

वाराणसी

श्री अग्रसेन महाजनी इंटर कॉलेज में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Published

on

वाराणसी। श्रीकाशी अग्रवाल समाज वाराणसी द्वारा संचालित श्री अग्रसेन महाजनी इंटर कॉलेज चौखंबा में शनिवार को निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काशी के युवा गोल्ड मेडलिस्ट दंत चिकित्सक डॉक्टर नीरज अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा प्रशिक्षण शिविर में आए हुए विद्यालय के छात्रों, अभिभावकों एवं क्षेत्रीय नागरिकों का दंत परीक्षण किया गया एवं आवश्यक परामर्श दिए गए।      

दंत परीक्षण शिविर का शुभारम्भ अध्यक्ष वल्लभ दास अग्रवाल ‘चंपालाल’, संतोष कुमार कर्णघंटा, प्रबंधक पंकज अग्रवाल और नीरज अग्रवाल द्वारा 1008 महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य डॉ देवेन्द्र प्रताप सिंह, राजकिशोर चंद्र अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल आढत वाले, पूर्व प्रबंधक हरीश कुमार अग्रवाल, दिनेश कुमार अग्रवाल, शालिनी शरद अग्रवाल, कल्पना पंकज अग्रवाल, गरिमा प्रद्युम्न टकसाली, विमल त्रिपाठी, सुधांशु सिंह, रवि कुमार शुक्ला सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa