खेल
श्रीलंका ने 2-0 से जीती सीरीज, भारत को तीसरे वनडे में 110 रनों से हराया
भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 110 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा और टीम ने इसके साथ ही 2-0 से सीरीज गंवा दी। भारत ने इस तरह 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई है।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 248 रन बनाए थे। जवाब में उतरी भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 102 गेंदों पर 96 रन बनाए, जबकि कुसल मेंडिस ने 59 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में स्पिनर दुनिथ वेलालागे ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5.1 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं, महेश तीक्ष्णा और जेफ्री वांडरसे को दो-दो विकेट मिले।
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर 30 और विराट कोहली 20 रन बनाकर आउट हुए। अन्य बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को इस सीरीज में शर्मनाक हार मिली। हिटमैन की कप्तानी में भारत ने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाया। तीसरे मैच में श्रीलंका टीम के अविष्का फर्नान्डो को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दिमुथ वेल्लालागे को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।