खेल
श्रीलंका ने जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराया
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
दांबुला। श्रीलंकाई महिला टीम ने अपने घर में खेले गए महिला एशिया कप 2024 टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबला रविवार (28 जुलाई) को दांबुला में खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीत लिया है।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 18.4 ओवर में दो विकेट पर 167 रन बनाए और मैच जीत लिया। भारत रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल खेलने के लिए उतरा था। हालांकि, गत विजेता खिताब का बचाव करने में असफल रही।
दाम्बुला में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने फिफ्टी लगाई। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 29 और रिचा घोष ने 30 रन बनाए। श्रीलंका से कविशा दिलहारी ने 2 विकेट लिए। तो वहीं श्रीलंका से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 61 और हर्षिता समरविक्रमा ने 69 रन बनाए। दोनों ने 87 रन की पार्टनरशिप भी की थी।