मऊ
श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर मऊ में भव्य भंडारा

मऊ। श्रीराम लला के अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर मऊ में एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। नगर सहादत पूरा दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित इस विशाल कार्यक्रम में श्री सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन भी किया गया।
यह आयोजन श्री हनुमान गढ़ी मंदिर समिति द्वारा डॉ. रामगोपाल के नेतृत्व में किया गया, जिसमें आनंद गुप्ता, सुनील चौबे, अजय मिश्र, अनुपम पांडेय, अर्जुन राजभर, बब्बन सिंह समेत कई प्रमुख लोग शामिल थे। इस दौरान सुंदर भजनों का भी आयोजन हुआ, जिसे सर्वेश राय ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में श्री राम दरबार की भव्य झांकी भी सजाई गई। इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार खंडेलवाल, अभिषेक खंडेलवाल, राजेश गुप्ता, मनीष राय, राजेश छतेजा, जे एन सिंह, श्रीराम लोहिया, विनोद भोले, अनिल शर्मा, डॉ. रमेश शर्मा, त्रिभुवन वर्मा, ओम प्रकाश समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। अंत में दुर्गा पूजा समिति ने सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और राम नामी दुपट्टा पहनाकर किया।