चन्दौली
श्रीराम जानकी शिवमठ मंदिर परिसर में विशाल भंडारा आयोजित

भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर मां महिषासुर मर्दिनी का किया दर्शन-पूजन
चंदौली। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन विजयदशमी के अवसर पर गुरुवार को श्रीराम जानकी शिवमठ मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही पूजा पंडाल में स्थापित मां महिषासुर मर्दिनी का दर्शन-पूजन किया। देर रात्रि तक भंडारा अनवरत चलता रहा।
बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष श्रीराम जानकी शिवमठ मंदिर के परिसर में दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। गुरुवार विजयदशमी के अवसर पर मठ मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाएं, बच्चे व पुरुषों ने भंडारे में पहुँचकर मां भगवती का प्रसाद ग्रहण किया। मां शेरावाली का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा।
इस मौके पर संरक्षक शिवशंकर अग्रहरि उर्फ़ पप्पू, पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर अग्रहरि उर्फ़ बिज्जू, अध्यक्ष प्रदुम अग्रवाल, उपाध्यक्ष आनंद अग्रहरि, पंडित दीनानाथ त्रिपाठी, मनीष सेठ, मोनू सेठ, संदीप अग्रहरि उर्फ़ चिंकू, विकास जायसवाल, चंदन अग्रहरि उर्फ़ कल्लू, पवन सेठ, अशोक केसरी, संतोष जायसवाल, संजय अग्रहरि, गोपाल जी अग्रहरि, लालू जायसवाल, हरिदास पांडेय, चंदन मोदनवाल, अर्जुन अग्रहरि, विनोद निगम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सदर देवेंद्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात रहे।