गोरखपुर
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ पर भीटी रावत बाजार में उमड़ा आस्था का सैलाब
गोरखपुर। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर भीटी रावत बाजार क्षेत्र पूरी तरह राममय हो उठा। इस शुभ दिन भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण एवं महाबली हनुमान जी की भव्य रथयात्रा एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
रथ पर विराजमान भगवान श्रीराम और माता सीता की मनमोहक झांकियों ने श्रद्धालुओं के हृदय में भक्ति भाव जगा दिया। जय श्रीराम के गगनभेदी नारों, शंखनाद और भजनों से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भगवान का स्वागत किया और जगह-जगह दीप प्रज्वलन व प्रसाद वितरण किया गया।

इस आयोजन में श्रवण गुप्त, विनोद अग्रहरि, अभय अग्रहरि, हरि यादव, धर्मवीर यादव, जोखई शर्मा, पंकज यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य कार्यकारी के रूप में जयदेश न्यूज परिवार के सहजनवा भीटी रावत संवाददाता अनिरुद्ध गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही।
आयोजकों ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, आस्था और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है। यह आयोजन समाज में धार्मिक एकता, सद्भाव और संस्कारों को सुदृढ़ करने का संदेश देता है। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।
