पूर्वांचल
श्रीरामलीला का मंचन देख लीला प्रेमी हुए भाव विभोर
तीसरे तीन अहिल्या उद्धार, गंगा दर्शन, जनकपुरी आगमन, नगर दर्शन, फूलवारी व गौरी पूजन का हुआ मंचन
भदोही। नगर के मर्यादपट्टी स्थित ऐतिहासिक
श्रीरामलीला के मैदान में चल रहे श्रीराम लीला के तीसरे दिन सोमवार की रात श्रीधाम अयोध्या से आए कलाकारों द्वारा अहिल्या उद्धार, गंगा दर्शन, जनकपुरी आगमन, नगर दर्शन, फूलवारी व गौरी पूजन का मंचन किया गया। सम्मोहन मंचन को देख कर लीला प्रेमी भाव विभोर हो गए।
इस दौरान गौतम श्रृषि के श्राप से पत्थर बनी अहिल्या का प्रभू श्रीराम उद्धार करते है। वहीं सीता स्वयंवर का निमंत्रण पाकर विश्वामित्र प्रभू श्रीराम व लक्ष्मण को लेकर जनकपुरी चल देते है। प्रभू श्रीराम व लक्ष्मण विश्वामित्र के साथ गंगा स्नान के बाद जनकपुरी पहुंचते है। इसके बाद एक-एक कर कलाकारों द्वारा सभी प्रसंगों का मंचन किया गया। श्रीराम लीला को देखने के लिए राम लीला मैदान में पुरुषों संग महिलाओं व बच्चों की भी भारी भीड़ रही। जो शुरू से लेकर लीला खत्म होने तक डटे रहे। साथ ही श्रीराम लीला का सम्मोहन मंचन को देख कर भाव विभोर होते रहे।
इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, सतीश गांधी, गिरधारी जायसवाल, अरविंद मौर्य, विनीत बरनवाल, सुभाष चंद्र मौर्य, राजेश जायसवाल, सत्यप्रकाश बिंद, कमलेश जायसवाल, सत्यप्रकाश जायसवाल, धर्मराज गुप्ता, भरत जायसवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।